Last Updated: Tuesday, December 20, 2011, 10:07
नई दिल्ली : जिंस एक्सचेंजों के लिए 2011 का साल काफी अच्छा रहा। अप्रैल 2003 में फिर से शुरू किए गए जिंस एक्सचेंजों का कारोबार हर महीने नई उंचाइयों को छू रहा है। जिंस एक्सचेंजों के इस शानदार प्रदर्शन में सबसे ज्यादा योगदान सर्राफा कारोबार का रहा है। इस साल सोने के भाव 2010 के 20,700 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 29,000 रुपए को पार कर गया।
जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने के अनुसार, 2011 के अंत तक जिंस एक्सचेंजों का कुल कारोबार 175 लाख करोड़ रुपए हो जाने की उम्मीद है। यह पिछले साल के 104 लाख करोड़ रुपए के कारोबार के मुकाबले 67 प्रतिशत अधिक है। अधिकारी ने बताया कि सोने और चांदी जैसे जिंसों की मांग में बढ़ोतरी से पांच राष्ट्रीय एक्सचेंजों सहित देश के सभी 23 एक्सचेंजों का कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस साल नवंबर तक देश के जिंस एक्सचेंजों में कुल 1,58,74,642 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
जिंस एक्सचेंजों में होने वाले कारोबार में एमसीएक्स की हिस्सेदारी सर्वाधिक है। इसके बाद सबसे अधिक कारोबार क्रमश: एनसीडीईएक्स, आईसीईएक्स, एनएमसीई और एसीई में होता है। न केवल जिंस एक्सचेंजों के कारोबार में बढ़ोतरी हुई है, बल्कि जिंसों में निवेश करने वाले कारोबारियों के लाभांश में भी शेयर बाजारों के मुकाबले अधिक वृद्धि हुई।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 15:37