Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 13:18
नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम अगले सप्ताह जी-20 की दो दिन की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने मॉस्को जाएंगे जहां अन्य चीजों के अलावा मौजूदा आर्थिक स्थिति पर विचार किया जाएगा। मॉस्को में 19 जुलाई से शुरू हो रही जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव और डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल भी हिस्सा लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम 18 जुलाई को मॉस्को के लिए रवाना होंगे। जी-20 विश्व के 20 विकसित और विकासशील देशों का संगठन है जिसमें अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, सउदी अरब, ब्रिटेन, रूस, जापान, आस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया जैसे देश शामिल हैं।
मंत्रिस्तरीय बैठक में वैश्विक आर्थिक चिंता और लंबे समय से बरकरार नरमी से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने हाल में 2013 के लिए वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 3.1 प्रतिशत कर दिया, जिसके पहले 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। 2014 के लिए भी इसने अनुमान 4 प्रतिशत से घटाकर 3.8 प्रतिशत कर दिया।
आईएमएफ ने 2013 के लिए विकासशील देशों के लिए भी अनुमान घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है। इसमें चीन, ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए भी कमतर अनुमान शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 13:18