Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 05:53
नई दिल्ली: वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी आम बजट से जुड़ी सरगर्मी के कारण मैक्सिको में 24-26 फरवरी के बीच हो रही जी-20 देशों के मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में शामिल नहीं होंगे। सूत्रों ने बताया ‘वित्त मंत्री जी-20 की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।’ हालांकि आरबीआई के गवर्नर डी सुब्बाराव मेक्सिको में हो रही इस तीन दिन की बैठक में भाग लेंगे।
मैक्सिको इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और इस मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद यहां इस साल जी-20 के शीर्ष नेताओं का शिखर सम्मेलन होगा।
मुखर्जी लगातार जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गर्वनरों की बैठक में हिस्सा लेते रहे हैं। वित्त मंत्री 16 मार्च को संसद में 2012-13 के लिए आम बजट पेश करने वाले हैं। मुखर्जी ने पिछले साल जी-20 देशों की जिस मंत्रिस्तरीय बैठक हिस्सा लिया था वह पेरिस में हुई थी।
जी-20 अमीर और विकासशील देशों का समूह और वह आर्थिक मामलों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंच बनकर उभरा है और यह वैश्विक आर्थिक संकट से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 11:23