Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 15:42
नई दिल्ली: भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया समेत जीएसएम मोबाइल आपरेटरों ने नवंबर में 90 लाख से अधिक उपभोक्ता गंवाए जिससे जीएसएम ग्राहकों की संख्या घटकर 66.37 करोड़ पर आ गई।
जीएसएम मोबाइल आपरेटरों के संघ सेलुलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया :सीओएआई: के मुताबिक, अक्तूबर के अंत में कुल ग्राहकों की संख्या 67.28 करोड़ थी।
सीओएआई ने कहा कि शीर्ष तीन आपरेटरों भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेलुलर का जीएसएम बाजार के 67 प्रतिशत से अधिक पर कब्जा है और इन फर्मों ने नवंबर में 67.4 लाख ग्राहक गंवाए।
नवंबर, 2012 के दौरान एक भी आपरेटर ने कोई नया ग्राहक नहीं बनाया। आंकड़ों के मुताबिक, 27.66 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखने वाली भारती एयरटेल के ग्राहकों की तादाद 28 लाख घटकर 18.36 करोड़ रह गई।
इसी तरह, वोडाफोन ग्राहकों की संख्या में 23.8 लाख और आइडिया सेलुलर के ग्राहकों की संख्या में 15.6 लाख की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान वोडाफोन ग्राहकों की संख्या 15.07 करोड़ रही, जबकि आइडिया ग्राहकों की संख्या 11.41 करोड़ रही।
नवंबर में एयरसेल ने 14.6 लाख उपभोक्ता गंवाए जिससे उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 6.53 करोड़ पर आ गई। इस दौरान युनीनार ने 4.37 लाख ग्राहक गंवाए, जबकि वीडियोकान ने 3.79 लाख ग्राहक गंवाए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 15:42