Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 08:10
नई दिल्ली: जीएसएम आपरेटरों ने दिसंबर 2011 में 75.5 लाख नए ग्राहक बनाए, जिसके साथ ही देश में जीएसएम कनेक्शनों की संख्या 63.96 करोड़ हो गई है।
सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर, 2010 में 66.8 लाख नए ग्राहक जोड़े थे। नवंबर में जीएसएम ग्राहकों की संख्या 63.20 करोड़ थी।
दिसंबर में आइडिया सेल्युलर ने 23.9 लाख नए ग्राहक बनाए। उसके साथ ही उसके ग्राहकों की संख्या 10.63 करोड़ हो गई। इससे पिछले महीने कंपनी ने 21.7 लाख नए ग्राहक बनाए थे।
जीएसएम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल ने माह के दौरान 9.60 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके कुल ग्राहकों की संख्या 17.56 करोड़ पर पहुंच गई। हालांकि दिसंबर में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी घटकर 27.46 प्रतिशत रह गई, जो नवंबर में 27.64 प्रतिशत थी।
नई दूरसंचार कंपनी यूनिनॉर ने माह के दौरान 21.2 लाख नए कनेक्शन दिए। नवंबर में कंपनी ने 18.6 लाख ग्राहक बनाए थे। दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन एस्सार ने दिसंबर में 9 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या 14.77 करोड़ हो गई। नवंबर में कंपनी ने 9.20 लाख नए ग्राहक बनाए थे।
सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने दिसंबर में 4.20 लाख और एमटीएनएल ने 44,664 नए ग्राहक बनाए। बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 9.25 करोड़ और एमटीएनएल की 54.4 लाख हो गई है। एयरसेल ने माह के दौरान 6,80,000 नए ग्राहक बनाए और उसके कुल उपभोक्ताओं का आंकड़ा 6.16 करोड़ पर पहुंच गया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 16:48