जीएसटी पर सुशील मोदी से मिलेंगे चिदंबरम

जीएसटी पर सुशील मोदी से मिलेंगे चिदंबरम

जीएसटी पर सुशील मोदी से मिलेंगे चिदंबरम नई दिल्ली: वित्त मंत्री पी चिदंबरम जीएसटी को लागू करने से जुड़े मुद्दों पर 25 अक्टूबर यानी गुरुवार को सुशील मोदी से चर्चा कर सकते हैं। मोदी राज्य के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन हैं।

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ वित्त मंत्री जीएसटी को लागू करने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए 25 अक्तूबर को मोदी से मिलेंगे।’

इससे पहले चिदंबरम ने भरोसा जताया था कि केंद्र वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने से जुड़े मुद्दों को जल्द ही हल करने में समर्थ होगा।

उन्होंने कहा था, ‘ मैं सुशील मोदी से मिलूंगा. इसके बाद मैंने संपूर्ण अधिकार प्राप्त समिति की बैठक बुलाने को कहा है। मुझे भरोसा है कि इन दो बैठकों के साथ और जरूरत पड़ी तो और एक बैठक के जरिए हम सभी मुद्दों को हल करने में समर्थ होंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 20:15

comments powered by Disqus