जीएसटी मामला: मोदी ने की चिदंबरम की सराहना

जीएसटी मामला: मोदी ने की चिदंबरम की सराहना

जीएसटी मामला: मोदी ने की चिदंबरम की सराहनामुंबई : राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन सुशील मोदी ने कहा कि प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के सूत्रधार वित्त मंत्री पी चिदंबरम हैं और मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद चीजें तेजी से आगे बढ़ी हैं।

यहां एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में भाजपा नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे मोदी ने कहा, ‘‘पिछले एक साल में खासकर चिदंबरम के चित्त मंत्री बनने के बाद (अगस्त 2012 में) जीएसटी पर चीजें तेजी से आगे बढ़ी हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘इसके सूत्रधार चिदंबरम हैं। उन्होंने 2007 में इसकी घोषणा की थी जब वे वित्त मंत्री थे। ऐसे में यह स्वभाविक है जब वह फिर से वित्त मंत्री बने तो उन्होंने इस पर रूचि जतायी और जीएसटी के क्रियान्वयन के रास्ते में आने वाले मसलों के समाधान में रूचि जतायी।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 10:02

comments powered by Disqus