Last Updated: Friday, March 30, 2012, 15:45
मुंबई : रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने पर महंगाई पर काबू पाने में मदद मिल सकती है क्योंकि प्रस्तावित कर प्रणाली बाजार में मांग का दबाव थाम सकती है।
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने कहा कि जीएसटी सरकार के वित्तीय प्रबंधन में एक भारी बदलाव लाने जा रहा है। जैसे ही यह लागू होता है, आर्थिक वृद्धि को गति देने में यह एक अहम सुधार साबित होगा।
उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इससे सरकारी वित्त पर नियंत्रण लगाने और मांग का दबाव थामने में मदद मिलेगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 21:15