Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 09:30
अहमदाबाद : जीएसपीसी गैस कंपनी (जीजीसी) ने सीएनजी की कीमत 2 रुपये प्रति किलो तथा पाइप वाली रसोई गैस की कीमत पहले 30 घन मीटर के लिये 4 रुपये घन मीटर बढ़ा दी है।
ज्यादा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिये पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की कीमत 40 रुपये प्रति घन मीटर होगी। यह दर 40 घन मीटर (पीएससीएम) से उपर लागू होगी। बढ़ी हुई दरें 19 जून से प्रभावी होंगी। जीजीसी सार्वजनिक क्षेत्र की गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम (जीएसपीसी) की अनुषंगी इकाई है।
जीजीसी के बयान के अनुसार कंपनी ने सीएनजी की कीमत 60.15 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 62.15 रुपये प्रति किलो की है। वहीं पीएनजी की कीमत 21.50 रुपये से बढ़ाकर 25.50 रुपये प्रति घन मीटर (30 घन मीटर तक) की गयी है। 31 से 40 घन मीटर खपत तक इसकी कीमत 34.10 रुपये प्रति एससीएम होगी। उसके बाद कीमत 40 रुपये प्रति घन मीटर होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 09:30