जीडीपी अनुमान घटाकर 7 प्रतिशत किया - Zee News हिंदी

जीडीपी अनुमान घटाकर 7 प्रतिशत किया

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर डी. सुब्बाराव द्वारा मौद्रिक नीति की तीसरी तिमाही की आज घोषित समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं-

 

1. आरक्षित-नकदी अनुपात (सीआरआर) आधा फीसदी घटाकर 5.5 फीसदी किया गया।
2. सीआरआर 0.5 प्रतिशत कम किए जाने से बैंकों के पास ऋण देने के लिए 32,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी।
3. 2011-12 के लिए सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि का अनुमान 7.6 फीसदी से घटाकर सात फीसदी किया।
4. मार्च के अंत तक मुद्रास्फीति सात फीसदी होने का अनुमान।
5. मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी का अनुमान बरकरार।
6. राजकोषीय घाटे में बढ़ोतरी से आर्थिक स्थिरता को खतरा।
7. अल्पकालिक ऋण दर (रेपो रेट) 8.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया।
8. अल्पकालिक उधारी दर (रिवर्स रेपो रेट) 7.5 फीसदी पर अपरिवर्तित।
9. बैंक रेट छह फीसदी पर अपरिवर्तित।
10. राजकोषीय घाटे के बजट में अनुमानित स्तर से बढ़ने की उम्मीद।
12. मौद्रिक नीति की अगली अर्द्ध त्रैमासिक समीक्षा 15 मार्च को होगी।

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 13:52

comments powered by Disqus