जीडीपी में कृषि का हिस्सा घटकर 13.7 प्रतिशत

जीडीपी में कृषि का हिस्सा घटकर 13.7 प्रतिशत

नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को बताया कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र का हिस्सा वर्ष 2012.13 में घटकर 13.7 प्रतिशत रह गया जिसका कारण पारंपरिक कृषि अर्थव्यवस्था से उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की ओर झुकाव का बढ़ना है।

कृषि राज्यमंत्री तारिक अनवर ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय :सीएसओ: द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि उत्पादों: कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों की हिस्सेदारी वर्ष 1950.51 में 51.9 प्रतिशत थी जो वर्ष 2012-13 में वर्ष 2004-05 के मूल्य स्तर पर घटकर 13.7 प्रतिशत रह गई। उन्होंने कहा कि बाकी क्षेत्रों के मुकाबले जीडीपी में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र का हिस्सा कम होने का कारण पारंपरिक कृषि अर्थव्यवस्था से उद्योग एवं सेवा प्रधान क्षेत्रों की ओर झुकाव बढ़ने से हुआ ढांचागत परिवर्तन है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि जीडीपी में इस क्षेत्र के योगदान में गिरावट के बावजूद खाद्यान्न उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 22:50

comments powered by Disqus