Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 11:00
मुंबई : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. सी. रंगराजन ने एक बार फिर कहा कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत से कुछ ऊपर रहेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि का जो अनुमान लगाया है यह उससे कुछ ऊपर रहेगी।
रंगराजन ने यहां कहा, ‘यदि मौजूदा तिमाही में औद्योगिक उत्पादन की दर में वृद्धि हेती है तो मुझे इसमें आश्चर्य नहीं होगा कि आर्थिक वृद्धि के अंतिम आंकड़े सात प्रतिशत अथवा सात प्रतिशत से अधिक होंगे।’ रंगराजन की यह प्रतिक्रिया सीएसओ के आज जारी आर्थिक वृद्धि के अग्रिम अनुमान के बाद आई है। सीएसओ ने वर्ष 2011.12 में आर्थिक वृद्धि 6.9 प्रतिशत रहने का अग्रिम अनुमान जारी किया है।
उन्होंने कहा कि विनिर्माण, कृषि और खनन क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले इस साल आई तीव्र गिरावट की वजह से आर्थिक वृद्धि का अग्रिम अनुमान कम आया है। ‘अग्रिम अनुमान में जीडीपी वृद्धि के आंकड़े सात प्रतिशत से नीचे हैं लेकिन मेरा मानना है कि जब अंतिम अनुमान सामने आयेगा तो यह सात प्रतिशत से अधिक होगा।’ सीएसओ आंकड़ों के अनुसार कृषि और संबंधित क्षेत्र की वृद्धि 2011.12 में 2.5 प्रतिशत रहेगी जबकि पिछले साल यह 7 प्रतिशत थी। विनिर्माण क्षेत्र में वर्ष के दौरान वृद्धि दर घटकर 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि पिछले साल यह 7.6 प्रतिशत थी।
सीएसओ के अग्रिम अनुमान में चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि का अनुमान रिजर्व बैंक के सात प्रतिशत वृद्धि के अनुमान से भी कम है। सरकार ने मध्यवर्षीय समीक्षा में वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 16:30