जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाया - Zee News हिंदी

जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाया

 

नई दिल्ली : अमेरिकी निवेश बैंकर मार्गन स्टैनले ने 2012-13 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान सोमवार को घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया। इससे पहले, निवेश बैंकर ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

 

मार्गन स्टैनले ने एक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष आधार पर, हमने 2012-13 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.3 प्रतिशत और 2013-14 के लिए अनुमान घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया जो पहले क्रमश: 7 प्रतिशत व 7.5 प्रतिशत था। रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिए नीति निर्माताओं द्वारा कार्रवाई में लगातार विलंब किए जाने से हमें लगता है कि जीडीपी वृद्धि दर में और नरमी आने की संभावना है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 21, 2012, 23:35

comments powered by Disqus