Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 14:34
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : रुपए के नए निचले स्तर तक पहुंचने और जीडीपी के आंकड़ों के उम्मीद से कम रहने के चलते घरेलू बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल बाजार में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स 188 अंक गिरकर 16124 के स्तर पर और निफ्टी 65 अंक की गिरावट के साथ 4888 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है।
आज सुबह जब बाजार खुला था तो सेंसेक्स में 148 अंक की गिरावट दर्ज की गयी। वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख तथा रुपये के मूल्य में निरंतर गिरावट के बीच निवेशकों ने बिकवाली की। 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 148.15 अंक गिरकर 16,164.00 पर खुला था। सेंसेक्स कल के कारोबार में 126.43 अंक कमजोर हुआ था।
First Published: Thursday, May 31, 2012, 14:34