Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 22:34
नई दिल्ली : जीवन रक्षक दवाओं सहित विभिन्न 348 दवाओं के दाम शीघ्र ही 80 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं। नयी दवा मूल्य नियंत्रण नीति के अमल में आने से इन दवाओं के दाम कम होंगे। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि नयी दवा नीति के कार्यान्वयन से अनेक कैंसर रोधी तथा रोग रोधी दवाओं के दाम में 50-80 प्रतिशत तक की कमी आएगी।
भेषज विभाग की वेबसाइट के अनुसार सरकार ने दवा कीमत नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ) 2013 को अधिसूचित कर दिया है। यह आदेश 1995 के आदेश की जगह लेगा और 15 मई से प्रभावी होगा। नये आदेश से राष्ट्रीय दवा कीमत नीति :एनपीपीपी: 2012 को 348 जरूरी दवाओं की कीमतों के नियमन का अधिकार मिलेगा।
दवा कीमत नियंत्रण आदेश 1995 के तहत केवल 74 थोक दवाओं की कीमतों का नियमन होता है। एनपीपीपी को कैबिनेट ने नवंबर 2012 में मंजूरी दी थी और इसे सात दिसंबर 2012 को अधिसूचित किया गया। आदेश के अनुसार राष्ट्रीय भेषज कीमत प्राधिकार (एनपीपीए) नयी नीति तथा नये डीपीसीओ के लिए कार्यान्वयन प्राधिकरण होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 22:34