Last Updated: Monday, August 26, 2013, 16:19
दुबई : खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) ने 2014 के मध्य तक क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए एकीकृत वीजा शुरू करने की योजना बनाई है। इसका मकसद क्षेत्र के देशों में आने वाले लोगों के लिए यात्रा की औपचारिकताओं को सरल करना है।
मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यूरोप के शेनजेन वीजा की तरह जीसीसी पयर्टन वीजा योजना की अड़चने दूर कर ली गयी हैं। अब इसे क्रियान्वित करने की योजना है। नए वीजा की मदद से अरब देशों तथा विदेशी पर्यटक आसानी से बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सउदी अरब तथा संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा कर सकेंगे।
खबरों में कहा गया है कि एकल प्रवेश वीजा एक माह के लिए वैध होगा, जबकि बहु प्रवेशीय वीजा एक साल के लिए जारी किया जा सकता है। आवेदक को जीसीसी वीजा हासिल करने के लिए उचित वित्तीय संसाधनों का प्रमाण देना होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 16:19