Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 19:16
नई दिल्ली : अमेरिका और यूरोप जैसे पश्चिमी बाजारों में सुस्त मांग के चलते जुलाई में भारत का इंजीनियरिंग निर्यात 16 प्रतिशत तक घटकर 4.23 प्रतिशत पर आ गया। वाणिज्य मंत्रालय के अधीन काम करने वाले इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते साल जुलाई में भारत से 5.04 अरब डालर मूल्य का इंजीनियरिंग निर्यात किया गया था।
ईईपीसी के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में मांग कमजोर है। भारत के कुल इंजीनियरिंग निर्यात में अमेरिका और यूरोप दोनों की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है। अप्रैल-जुलाई, 2012.13 के दौरान इंजीनियरिंग निर्यात 9 प्रतिशत घटकर 18.6 अरब डालर पर आ गया। जिन चीजों के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई उनमें लौह एवं इस्पात, विमानों के कल पुर्जे, पोत एवं अन्य निर्माण मशीनरी शामिल हैं।
बीते वित्त वर्ष के दौरान देश का इंजीनियरिंग निर्यात 17 प्रतिशत बढ़कर 59 अरब डालर रहा था जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 49.7 अरब डालर था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 19:16