Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 17:59
नई दिल्ली : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स इस साल जून तक 20,000 अंक के स्तर को छू जाएगा।
जेपी मॉर्गन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि कारोबारी विश्वास में गिरावट के बावजूद सेंसेक्स के वर्तमान 17,000 अंक के स्तर से जून तक 20,000 अंक पर पहुंच जाने की उम्मीद है।
‘निवेशक विश्वास सूचकांक’ शीषर्क वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय निवेशक और सलाहकार शेयर बाजारों में हाल के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं हैं। 48 फीसद खुदरा निवेशकों तथा 76 प्रतिशत सलाहकारों का मानना है कि जून, 2012 में सेंसेक्स 17,000 से 20,000 अंक के बीच कारोबार करेगा।
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 23:29