जेएनपीटी 1800 करोड़ रुपए से बनाएगी नया टर्मिनल

जेएनपीटी 1800 करोड़ रुपए से बनाएगी नया टर्मिनल

मुंबई : भारत के सबसे बड़े कंटेनर बंदरगाह जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के जरिए 1,800 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया तरल (लिक्विड) टर्मिनल बनाने का लक्ष्य रखा है।

जेएनपीटी के कार्यवाहक चेयरमैन एन.एन. कुमार बताया, हमने टर्मिनल बनाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। इस टर्मिनल की क्षमता सालाना 1.5 करोड़ टन की होगी और इस पर 1,600-1,800 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टर्मिनल के पास एक लिक्विड जेटी और एक टैंक फार्म होगा जो 70 हेक्टेयर में फैला होगा। इसके लिए आवश्यक जमीन का पहले ही अधिग्रहण किया जा चुका है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 18:06

comments powered by Disqus