Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 14:17
मुंबई: जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) के चौथे टर्मिनल के लिए बोली लगाने में आठ कंपनियों ने रचि दिखाई है। यह परियोजना 8000 करोड़ रपये की है।
जेएनपीटी के डिप्टी चेयरमन एनएन कुमार ने बताया कि हमने पात्रता के लिए आग्रह (आरएफक्यू) कल खोलीं और कुल मिलाकर आठ कंपनियों ने आवेदन किया है। इन कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, एस्सार पोर्ट्स, दुबई पोर्ट वर्ल्डएपीएम टर्मिनल्स, पोर्ट आफ सिंगापुर अथारिटी, जेएम बक्शी एंड कंपनी, मेडिटरेनियन शिपिंग कंपनी तथा स्टरलाइट पोर्ट्स है।
कंपनी अब इन आवेदनों की जांच करेगा तथा चयनित कंपनियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी लेनी होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 14:17