Last Updated: Monday, September 16, 2013, 23:48
नई दिल्ली : जेट-एतिहाद एयरवेज के बीच विवादास्पद सौदे को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र द्वारा इस सौदे को दी गई मंजूरी को खारिज करने की मांग की। स्वामी ने इस सौदे को मंजूरी देने वाले सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच की भी मांग की।
स्वामी ने भारत सरकार और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मौजूदा हवाई सेवा समझौते के तहत अबु धाबी के पक्ष में समझौते को लागू करने के केंद्र के निर्णय पर सवाल खड़ा किया। उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज ने एतिहाद एयरवेज को करीब 2,058 करोड़ रपये में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की 24 अप्रैल को घोषणा की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 23:48