Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 18:53
मुंबई : जेट एयरवेज का शेयर शुरुआती बढ़त गंवाते हुए 5 प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ 527.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में यह छह प्रतिशत से अधिक मजबूत था।
बंबई शेयर बाजार में जेट एयरवेज का शेयर कल के बंद स्तर के मुकाबले 5.17 प्रतिशत नीचे 527.15 रुपये पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 4.45 प्रतिशत नीचे 530 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 52 सप्ताह के उच्च स्तर 594 रुपये पर पहुंच गया था।
सीएनआई रिसर्च के सीएमडी किशोर ओस्तवाल ने कहा, कुल मिलाकर हिस्सेदारी बिक्री की अटकलों के बीच जेट एयरवेज के शेयरों में मुनाफा वसूली शुरू हो गई जिससे शेयर भाव नीचे आ गया। उल्लेखनीय है कि हिस्सेदारी बिक्री की अटकलों के बीच कंपनी का शेयर पिछले महीने 50 प्रतिशत से अधिक उपर चला गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 18:53