जेट एयरवेज को 69 करोड़ कर चुकाने का नोटिस - Zee News हिंदी

जेट एयरवेज को 69 करोड़ कर चुकाने का नोटिस




नई दिल्ली : संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस के खातों पर रोक लगाने के बाद सेवाकर विभाग ने अब निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज को 69 करोड़ रुपये का बकाया कर चुकाने का नोटिस भेजा है।

 

विभाग ने एयरलाइंस से जल्द से जल्द बकाया कर चुकाने को कहा है अन्यथा उसके खिलाफ भी अन्य एयरलाइंस की तरह कारवाई की जायेगी। हालांकि, जेट एयरवेज ने कहा है कि वह सोमवार को भुगतान कर देगी।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज ने जनवरी और फरवरी के दौरान 69 करोड़ रुपये का कर नहीं चुकाया है। अधिकारियों ने कहा कि कंपनी को 6 मार्च तक यह कर चुकाना है यदि वह नोटिस का जल्द जवाब नहीं देते हैं हमें उनके खातों पर भी रोक लगानी होगी। हमें इस संबंध में बैंकों से बात करनी होगी और उनके बैंक खातों की जानकारी लेनी होगी।

 

जेट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वित्त) महालिंगम् शिवकुमार से जब इस संबंध में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, तेल कीमतें बढ़ने तथा अन्य लागतों के चलते इस मामले में कुछ देरी हुई है, बहरहाल हम सोमवार को भुगतान कर रहे हैं उसके बाद सबकुछ सामान्य हो जायेगा।

 

वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में जेटएयरवेज को 101.22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। ईंधन के दाम बढ़ने, कम किराया और इसके उपर डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से विमानन कंपनी के कामकाज पर असर पड़ा है। इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 118.23 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।

 

हालांकि आलोच्य अवधि में जेट एयरवेज की कुल आय एक साल पहले के 3,473.38 करोड़ रुपये से बढकर 3,939.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 11, 2012, 09:51

comments powered by Disqus