जेट एयरवेज ने किराए में की 50% तक कटौती, 2,250 रुपए में कहीं भी उड़िए|Jet Airways

जेट एयरवेज ने दिया 2,250 रुपए में कहीं भी उड़ने का ऑफर

जेट एयरवेज ने दिया 2,250 रुपए में कहीं भी उड़ने का ऑफरज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : भारत की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने यात्रियों के लिए लुभावना पेशकश करते हुए अपने घरेलू उड़ानों की टिकटों में 50% तक कटौती की है।

मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक जेट 2,250 रुपए की दर से अपने 20 लाख टिकटों को बेचेगी।

कम्पनी की इस योजना के तहत यात्री इस साल के 31 दिसंबर तक किसी भी समय उड़ान भर सकते हैं। हालांकि, यात्रियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने टिकट 24 फरवरी से पहले बुक कराने होंगे।

जेट एयरवेज का अनुसरण करते हुए विमानन कंपनी इंडिगो ने भी अपने टिकटों की कीमत में 30 से 40 प्रतिशत के बीच कटौती की है। हालांकि, इस योजना के बारे में इंडिगो ने आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है।



First Published: Tuesday, February 19, 2013, 15:34

comments powered by Disqus