Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 19:57
दुबई : दुबई की एमिरेटस एयरलाइंस ने भारतीय विमानन कंपनी स्पाइसजेट में हिस्सेदारी खरीदने सबंधी रिपोर्टों को शनिवार को खरिज कर दिया। कंपनी के अनुसार इस आशय की रपटें गलत हैं और वह अपनी ही विस्तार परियोजनाओं में व्यस्त है।
एमिरेटस के प्रवक्ता ने दैनिक ‘खालीज टाइम्स’ को बताया, ‘ मीडिया में हाल ही की गलत रपटों के बारे में एमिरेट्स केवल यही पुष्टि कर सकती है कि उसकी भारत या कहीं भी किसी विमानन कंपनी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण की कोई योजना नहीं है।’
प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ‘अपनी ही वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर रही है।’इससे पहले भारत में अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि एमिरेट्स स्पाइसजेट में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।
पिछले सप्ताह स्पाइसजेट के सीईओ नील मिल्स ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कंपनी में हिस्सेदारी बेचे जाने की अफवाहें तेज हो गईं थी।
हाल ही में अबु धाबी की एतिहाद एयरवेज और भारत की जेट एयरवेज के बीच संशोधित इक्विटी खरीद सौदे को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी।
एमिरेट्स भारत के 10 शहरों में सप्ताह में 185 उड़ानें करती हैं। एयरलाइंस की भारतीय शहरों से दुबई के लिये 54,200 सीटों की साप्ताहिक क्षमता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 19:57