'जेपी मोर्गन का नुकसान प्रबंधन की विफलता' - Zee News हिंदी

'जेपी मोर्गन का नुकसान प्रबंधन की विफलता'

 

वाशिंगटन : जे पी मोर्गन चेज को हुआ दो अरब डॉलर का नुकसान जोखिम प्रबंधन की विफलता का नतीजा है। यह बात अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर ने कही। इस बीच, एफबीआई ने जे पी मोर्गन को हुए नुकसान की जांच शुरू कर दी है। गेथनर ने सख्त और प्रभावी सुधार का आह्वान किया ताकि ऐसी गलतियां जब हों तो यह छोटे पैमाने पर हों और वित्तीय प्रणाली इससे अच्छी तरह निपट सकें।

 

उन्होंने आर्थिक शोध संस्थान पीटर जी पीटरसन इंस्टीट्यूट में कहा, मुझे लगता है कि जोखिम प्रबंधन की विफलता वित्तीय सुधार करने की बड़ी वजह है। जो सुधार हमें अभी करना है और जो अभी कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि हालांकि सुधार की जांच इस बात से नहीं की जा सकती कि आप बैंकों को गलतियां करने और जोखिम प्रबंधन के संबंध में फैसला करने में होने वाली गलतियों से रोक सकते हैं या नहीं। ऐसा होना ही है। इसे टाला नहीं जा सकता।

 

गेथनर ने कहा, सुधार की जांच इस बात से होगी कि क्या ऐसी गलतियों से वृहत्तर अर्थव्यवस्था, वित्तीय प्रणाली या करदाता जोखिम के दायरे में तो नहीं आते। इसे रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि यह सुनिश्चित किया जाए बैंक जोखिम के लिए और पूंजी अपने पास रखें ताकि स्वयं के लिए धन परंपरागत तरीके से मुहैया करा सकें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि ऐसी गलतियों से अन्य वित्तीय प्रणाली को कोई खास समस्या नहीं हो।

 

उन्होंने कहा कि सरकार ने बैंकों में ज्यादा से ज्यादा पूंजी डाल कर बहुत प्रभावी तरीके से वित्तीय प्रणाली के बचाव का प्रबंधन किया है। गेथनर ने कहा कि हम इन उक्त सुधारों को सख्त और प्रभावी बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 13:37

comments powered by Disqus