Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 21:12
मुंबई : हॉटमेल बनाकर दुनिया में नाम कमाने वाले सबीर भाटिया की कंपनी जैक्ट्र इंक ने आज भारत में एक वैश्विक सिम कार्ड पेश किया जो देश से बाहर यात्रा करने वाले लोगों को वाजिब शुल्क में इनकमिंग एवं आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा प्रदान करेगा। कंपनी ने हाल ही में इसे अमेरिका में पेश किया है।
जैक्ट्र इंक के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी सबीर भाटिया ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘साल भर में करीब 1.2 करोड़ अंतरराष्ट्रीय यात्री देश से बाहर आते-जाते हैं और इनमें से 86 प्रतिशत के पास मोबाइल फोन है। वे कीमत को लेकर संवेदनशील हैं और रोमिंग के दौरान वाजिब समाधान चाहते हैं।’
सबीर ने कहा, ‘हमारा ग्लोबल सिम कार्ड ऐसे लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। 600 रुपए की कीमत वाला यह कार्ड मौजूदा समाधान के मुकाबले 70 प्रतिशत सस्ता है। इस कार्ड के साथ ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा की यात्रा करने वाले लोग एक स्थानीय नंबर का इस्तेमाल कर सस्ते में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कॉल कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने अगले दो साल में भारतीय यात्रियों को करीब 10 लाख कार्ड बेचने का लक्ष्य रखा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 21:12