Last Updated: Friday, March 9, 2012, 11:15
मुंबई: लगातार 3 दिन की सुस्ती के बाद बाजार में जोरदार रौनक शुक्रवार को देखने को मिला। सेंसेक्स 358 अंक चढ़कर 17503 और निफ्टी 113 अंक चढ़कर 5333 पर बंद हुए। सेंसेक्स जोरदार उछाल के साथ सुबह खुला भी था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी की वजह से घरेलू बाजारों ने भी मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा और निफ्टी ने 5300 का अहम स्तर पार कर लिया। यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत ने घरेलू बाजारों को दिन के निचले स्तरों पर पहुंचा दिया। लेकिन, बाद में यूरोपीय बाजारों में उतार-चढ़ाव का ज्यादा असर घरेलू बाजारों पर नहीं दिखा।
सेंसेक्स करीब 400 अंक उछला, वहीं निफ्टी में 122 अंक की तेजी आई। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया। सेंसेक्स-निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती पर बंद हुए।
विप्रो में मुनाफावसूली का दबाव रहा और शेयर 1.5 फीसदी फिसला। आईटीसी, इंफोसिस, एचयूएल, गेल, टाटा पावर 0.75-0.25 फीसदी कमजोर हुए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 16:47