झटके से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 28 अंक सुधरा

झटके से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 28 अंक सुधरा

झटके से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 28 अंक सुधरा मुंबई : डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी रहने के बावजूद सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और फार्मा शेयरों में लिवाली समर्थन से शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में आई तेज गिरावट से उबर गया और अंत में लाभ के साथ बंद हुआ। एक समय 519 अंक तक टूटने वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अंत में 28 अंक सुधरकर बंद हुआ।

अमेरिकी गठबंधन की अगुवाई में सीरिया पर हमले की आशंका को लेकर तनाव बढ़ने से कच्चे तेल में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से बाजार की धारणा बेहद कमजोर हो गई थी, जिससे एक समय सेंसेक्स 17,448.71 अंक पर आ गया था। हालांकि, एलआईसी और म्यूचुअल फंडों की लिवाली से बाजार संभल गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 28.07 अंक मजबूत होकर 17,996.15 अंक पर बंद हुआ। कल यह 590 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.56 अंक ऊपर 5,285 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक बिना घटबढ़ के 10,630.05 अंक पर बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 17:34

comments powered by Disqus