Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 16:30

मुंबई : टाटा मोटर्स ने अपनी कार टाटा इंडिका ईवी2 का नया संस्करण मंगलवार को पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह अपने वर्ग में ईंधन की बचत की दृष्टि से सबसे अच्छी कार है और इसका माइलेज 25 किमी प्रति लीटर है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नयी इंडिका ईवी2 के डिजाइन तथा फीचर्स में कुछ बदलाव किया है। यह कार तीन संस्करण ईवी2 एलई, ईवी2 एलएस तथा ईवी2 एलएक्स में आ रही है।
कंपनी के बयान में कहा है कि उसने कार की कीमत में भी 23,000 रपये तक कमी की है। अब दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 4,01,162 रपये से 4,87,619 रपये के बीच है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 16:30