टाटा और एयरएशिया के प्रमुख फर्नांडीस ने की विमानन मंत्री से मुलाकात

टाटा और एयरएशिया के प्रमुख फर्नांडीस ने की विमानन मंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली : रतन टाटा और एयर एशिया समूह के प्रमुख टोनी फर्नांडीस ने आज नागर विमानन मंत्री अजित सिंह से मुलाकात की और उन्हें प्रस्तावित एयरलाइंस कंपनी में ताजा नियुक्तियों और अन्य घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी। सस्ते किराये वाली बजट एयरलाइंस शुरू करने का उनका आवेदन मंत्रालय के पास लंबित है।

सिंह के साथ यहां उनके आधिकारिक आवास पर आधे घंटे की मुलाकात के बाद फर्नांडीस ने संवाददाताओं से कहा, हमने मंत्री को एफआईबी द्वारा अपना प्रस्ताव मंजूरी किए जाने के बाद के घटनाक्रम और अपनी चेन्नई यात्रा (विमानन कंपनी के प्रस्तावित मुख्यालय) के बारे में बताया। फर्नांडीस के साथ एयरएशिया इंडिया के मुख्य कार्यकारी मिट्टू शांडिल्य भी थे।

सिंह ने कहा कि समूह ने नागर विमानन मंत्रालय को अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया है और तय नियम के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास सुरक्षा मंजूरी के लिए नव नियुक्त अधिकारियों के नाम भेज दिए गए हैं।

मंत्री ने कहा, उक्त विभाग इस पर काम कर रहे हैं। सुरक्षा मंजूरी मिल जाने पर वह उड़ान मंजूरी के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पास आवेदन करेंगे। मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत समय लगेगा। चार महीने पहले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने मलेशियाई विमानन कंपनी एयरएशिया के नई विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कंपनी ने टाटा समूह और टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस के अरण भाटिया के साथ 49:30:21 की भागीदारी में संयुक्त उद्यम बनाने का प्रस्ताव किया है।

एक सवाल के जवाब में टाटा ने कहा, फर्नांडीस एक अलग किस्म का उपक्रम ला रहे हैं। उम्मीद है कि इससे पूरे भारत में वायु परिवहन का विस्तार होगा और विमानन क्षेत्र को नयी दिशा मिलेगी। टाटा समूह इससे जुड़कर खुश है। यह पूछने पर कि टाटा समूह ने विमानन क्षेत्र में पहले कदम क्यों नहीं रखा, उन्होंने कहा हम इसलिए नहीं आए कि हमने इससे बाहर रहने का विकल्प चुना। टाटा, फनार्ंडीज और शांडिल्य ने इसके बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से मुलाकात की और प्रस्तावित विमानन उद्यम में प्रगति के बारे में जानकारी दी।

भारत में उंचे हवाई किराए के सवाल पर फर्नांडीस ने कहा, हमें लगता है कि हम संख्या बढ़ाकर, आर्थिक प्रोत्साहन और रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा कर किराया घटा सकेंगे। यह पूछने पर कि क्या ईंधन (एटीएफ) की उंची लागत के बावजूद किराया कम रख सकेंगे उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया। एयरएशिया इंडिया वृद्धि योजना के संबंध में फर्नांडीस ने कहा कि विमानन कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में होगा जबकि परिचालन कार्यालय चेन्नई, बेंगलूर या कोच्चि होंगे।

उन्होंने कहा, दिल्ली और मुंबई के बीच हवाई यात्रा का बाजार लगभग 50 प्रतिशत है। हम इसमें और संतुलन लाने का प्रयास करेंगे ताकि भारत में हवाई यात्रा के क्षेत्र में बेहतर वितरण किया जा सके। हमें दक्षिण के बाजार की बेहतर समझ है। फर्नांडीस ने कहा कि इससे पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात बहुत अच्छी रही।

सिंह के साथ यह बैठक नागर विमानन मंत्रालय द्वारा एयरएशिया इंडिया के निदेशक मंडल के सदस्यों और अन्य अधिकारियों के नाम सुरक्षा मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को भेजने के बाद हुई है। सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद विमानन मंत्रालय अनापत्ति प्रमाणपत्र देगा ताकि नागर विमानन महानिदेशालय को उड़ान लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन किया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 15:42

comments powered by Disqus