Last Updated: Thursday, December 22, 2011, 16:52

नई दिल्ली : अपने उत्तराधिकारी की घोषणा के एक महीने बाद टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने गुरुवार को सायरस पी.मिस्त्री के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से मुलाकात की। इसे मुलाकाती बैठक बताया जा रहा है।
टाटा और मिस्त्री ने हालांकि, शर्मा के साथ उनकी मुलाकात के एजेंडे के बारे में प्रतीक्षारत मीडिया से बात करने से इन्कार कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, यह सिर्फ उनके (टाटा के) उत्तराधिकारी को मिलवाने से जुड़ी बैठक है। टाटा सन्स ने 23 नवंबर को घोषणा की थी कि शापूरजी पलोंजी समूह के प्रबंध निदेशक मिस्त्री को 80 अरब डॉलर के टाटा समूह का उत्तराधिकारी घोषित किया था।
पलोंजी मिस्त्री के पुत्र, 43 वर्षीय सायरस मिस्त्री शापूरजी पलोंजी समूह के अध्यक्ष हैं और वह दिसंबर 2012 में सेवानिवृत्त हो रहे रतन टाटा के बाद उनकी जगह लेंगे। शापूरजी पलोंजी की टाटा सन्स में 18 फीसदी हिस्सेदारी है।
रतन टाटा दिसंबर में 75 वर्ष पूरा होने पर अपने पद से इस्तीफा देंगे। नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक का कारोबार करने वाले समूह ने सेवानिवृत्ति की सीमा 75 वर्ष तय कर रखी है।
टाटा सन्स ने रतन टाटा के उत्तराधिकारी की तलाश के लिए पिछले साल अगस्त में पांच सदस्यों की एक समिति बनाई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 22, 2011, 22:23