टाटा और रिलायंस में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी-Fraud job syndicates target Reliance, Tata groups

टाटा और रिलायंस में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी

टाटा और रिलायंस में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ीनई दिल्ली : नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों की भावनाओं से खेलने वालों ने देश की दो प्रमुख कंपनियों टाटा व रिलायंस को भी नहीं छोड़ा है। पैसे के बदले नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले गिरोहों ने अब इन दोनों कंपनियों को निशाना बनाया है।

इन दोनों कंपनियों के अधिकारियों के सामने ऐसे कई मामले आये हैं कि उनके नाम पर नौकरी की धोखाधड़ी पूर्ण पेशकश की जा रही है। दोनों कंपनियों ने सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा आपराधिक मामले शुरू करने की चेतावनी दी है। मानव संसाधन परामर्श के क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न कंपनियों ने भी कहा है कि इन कंपनियों के प्रतिनिधि होने का दावा करते हुए लोगों ने उनसे संपर्क किया और विभिन्न पदों के लिए संभावित प्रत्याशी जुटाने को कहा।

एक प्रमुख मानव संसाधन परामर्श फर्म के प्रमुख ने कहा कि ऐसे मामलों में उम्मीदवारों से नकदी जमा कराने की मांग सामने आने पर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने सीधे संबंधित कंपनियों के मानव संसाधन विभागों से संपर्क साधा।

बाद में सामने आया कि रिलायंस व टाटा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसा ऐंठने के लिए कुछ गिरोह यह कार्रवाई कर रहे हैं। ये कंपनियां इस बारे में अब अधिक सतर्क हो गई हैं। टाटा ग्रुप ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा है कि उसने इस बारे में पहले ही दिल्ली व मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रुप की लगभग 100 कंपनियों में 4.5 लाख से अधिक कर्मचारी हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च को क्रमश: 23,519 और 29,462 थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मानव संसाधन प्रमुख द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि कुछ लोग रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इसकी अन्य कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर नौकरी की धोखाधड़ी पूर्ण पेशकश कर रहे हैं और विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा कराने की मांग करते हैं। बयान में रोजगार चाहने वालों से कहा है कि वे ऐसे झांसों में नहीं आयें।

रिलायंस ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की धोखाधड़ी से हुए नुकसान की जिम्मेवार वह नहीं होगी। (एजेंसी)




First Published: Sunday, June 30, 2013, 18:45

comments powered by Disqus