Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 07:55
मुंबई : टाटा कम्यूनिकेशंस का एकीकृत शुद्ध घाटा 31 मार्च 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान बढ़कर 260.94 करोड़ रुपये रहा।
टाटाकॉम ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 156.51 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 51.76 फीसदी बढ़कर 38.2 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह 25.17 करोड़ रुपये था।
कंपनी को 2011-12 के पूरे वित्त वर्ष के दौरान 794.65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जो पिछले वित्त वर्ष में 776.9 करोड़ रुपए था।
कंपनी को 2011-12 के दौरान 14,196.05 करोड़ रुपए की आय हुई जो इसके पिछले साल 11,931.99 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 13:25