टाटा पावर ने रतन टाटा को दिया 68.4 लाख रुपए

टाटा पावर ने रतन टाटा को दिया 68.4 लाख रुपए

नई दिल्ली : टाटा पावर ने अपने अध्यक्ष रतन टाटा को पिछले वित्त वर्ष के दौरान 68.4 लाख रुपए का भुगतान किया जो पिछले साल के मुकाबले छह लाख रुपए अधिक है। देश की निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बिजली उत्पादक कंपनी के अध्यक्ष और गैर कार्यकारी निदेशक, टाटा को 31 मार्च 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान जो वेतन दिया उसमें भत्ता और कमीशन शामिल है।

टाटा पावर के अलावा वह इस नमक से लेकर साफ्टवेयर तक बनाने वाले टाटा समूह की कई अन्य कंपनियों के निदेशक मंडल के अध्यक्ष हैं जिनमें प्रमुख प्रवर्तक कंपनी टाटा संस लिमिटेड भी शामिल है। गौरतलब है कि इस साल रतन टाटा की जगह सायरस मिस्त्री लेंगे जो फिलहाल टाटा संस लिमिटेड के उपाध्यक्ष हैं।

टाटा पावर की सालाना रपट के मुताबिक रतन टाटा को 2011-12 में 68.4 लाख रुपए का पारिश्रमिक दिया गया जिसमें 2,40,000 रुपए का भत्ता और 66 लाख रुपए का कमीशन शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 17:24

comments powered by Disqus