टाटा पॉवर को 115 करोड़ रुपये का घाटा

टाटा पॉवर को 115 करोड़ रुपये का घाटा

मुंबई : टाटा पॉवर को मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में 115 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह घाटा वित्तीय खर्च बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपये के अवमूल्यन के कारण हुआ है। कंपनी की कुल आय हालांकि आलोच्य अवधि में 29 फीसदी बढ़कर 9,339.49 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 7,253.89 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कारोबारी लाभ 56 फीसदी अधिक 1,416.04 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 908.16 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा है कि ईंधन पर हुए घाटे के कारण गुजरात में मुंद्रा बिजलीघर से हुए शुद्ध लाभ पर नकारात्मक असर पड़ा।

आयातित कोयले पर होने वाले अधिक खर्च का भार ग्राहकों पर बांटने की नियामकीय अनुमति को लागू करने में हो रही दिक्कत के कारण कंपनी के देश के सबसे बड़े बिजली घर पर काफी वित्तीय दबाव महसूस किया जा रहा है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 14.76 फीसदी गिरावट के साथ 71.35 रुपये पर बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 19:58

comments powered by Disqus