टाटा बेवरेजेस बोर्ड में मिस्त्री निदेशक नियुक्त

टाटा बेवरेजेस बोर्ड में मिस्त्री निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली : टाटा ग्लोबल बेवरेजेस ने शुक्रवार को कहा कि साइरस पी. मिस्त्री को कंपनी के निदेशक बोर्ड में बतौर निदेशक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति आज से प्रभावी है।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, साइरस पी. मिस्त्री को कंपनी के बोर्ड में अतिरिक्त गैर कार्यकारी गैर स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 22 जून 2012 से प्रभावी है।

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने पिछले साल घोषणा की थी कि मिस्त्री रतन टाटा के उत्तराधिकारी होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 21:53

comments powered by Disqus