टाटा मोटर्स अपनी कार पर 1.5 लाख रुपए तक देगी छूट

टाटा मोटर्स अपनी कार पर 1.5 लाख रुपए तक देगी छूट

टाटा मोटर्स अपनी कार पर 1.5 लाख रुपए तक देगी छूट नई दिल्ली : ऐसे वक्त में जब दूसरी कार कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर रही हैं, टाटा मोटर्स ने ऐसे में आज अपने विभिन्न मॉडलों की खरीद पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट और निशुल्क सुविधायें एवं उपहार की पेशकश की है जो इस महीने अंत तक वैध होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नकद सुविधाओं एवं एक्सचेंज ऑफर सहित 25,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये तक की ‘दिसंबर अंतिम पेशकश’ विभिन्न साजो सामान, वारंटी के विस्तार और अन्य मूल्यवर्धित सेवाओं पर भी लागू हैं।

योजना के तहत टाटा मोटर्स कंपनी अपनी नयी पेशकश मान्जा क्लब क्लास पर 50,000 रुपये तक, इंडिगो ईसीएस पर 45,000 रुपये तक, इंडिका विस्टा पर 60,000 रुपये तक का और इंडिका ई-वी2 पर 35,000 रुपये तक के लाभ की पेशकश कर रही है।

इससे भी आगे कंपनी नई खरीदी जाने वाली नैनो पर 25,000 रुपये तक के समान लाभ उपलब्ध करा रही है जबकि सूमो गोल्ड पर 50,000 रुपये तक और अरिया पर यह लाभ 1.50 लाख रुपये तक का है। बयान में कहा गया है, यह योजना 31 दिसंबर 2012 तक वैध है।

कंपनी की यह घोषणा ऐसे वक्त आई है जब मारुति सुजुकी इंडिया, टोयोटा किलरेस्कर मोटर :टीकेएम: और जनरल मोटर्स ने मुद्रा के उतार चढ़ाव और बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अपनी आय पर बढ़ते दबाव के कारण जनवरी से अपने वाहनों के मूल्य को बढ़ाने की योजना की घोषणा की है।

गुरुवार को मारुति ने कहा था कि वह अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत में 20,000 रुपये तक की वृद्धि करेगी। टीकेएम ने भी कहा कि वह अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत में 1.2 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी।

होंडा कार्स इंडिया ने कहा था कि वह मूल्य वृद्धि करने के बारे में सोच रही है लेकिन विवरणों को अभी अंतिम रूप दिया जाना है। इसी प्रकार से फाक्सवैगन समूह सेल्स इंडिया भी मूल्यवृद्धि पर विचार कर रही है। जनरल मोटर्स इंडिया ने भी कहा था कि वह अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत जनवरी से बाद से 1.3 प्रतिशत बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है।

बाजार की कठिन स्थितियों में टाटा मोटर्स को बिक्री की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा नवंबर के महीने में उसकी घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 34.99 प्रतिशत घटकर 18,031 इकाई रहने की खबर दी है जो बिक्री पिछले वर्ष समान महीने में 27,735 इकाई की हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 18:25

comments powered by Disqus