टाटा मोटर्स आस्ट्रेलिया में पेश करेगी वाणिज्यिक वाहन

टाटा मोटर्स आस्ट्रेलिया में पेश करेगी वाणिज्यिक वाहन

टाटा मोटर्स आस्ट्रेलिया में पेश करेगी वाणिज्यिक वाहन मेलबर्न : वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स आस्ट्रेलिया में अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन पेश करेगी, जिसके लिए उसने एक स्थानीय वितरक फ्यूजन ऑटोमोटिव के साथ समझौता किया है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस समझौते के तहत फ्यूजन आटोमोटिव को आस्ट्रेलिया में 2013 की चौथी तिमाही से टाटा मोटर्स के हल्के वाणिज्यिक वाहन के विपणन और वितरण का जिम्मा दिया गया है। फ्यूजन आटोमोटिव ने कहा कि 2013 के अंत तक उसक पास 13 डीलर होंगे और अगले साल उसने डीलरों की संख्या बढ़ाकर 25 करने का लक्ष्य रखा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 12:52

comments powered by Disqus