टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 21 फीसदी बढ़ी - Zee News हिंदी

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 21 फीसदी बढ़ी



नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने कहा है कि जनवरी में उसकी वैश्विक बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 21 प्रतिशत बढ़कर 1,19,799 इकाई की हो गई है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि लक्जरी ब्रांड में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री जनवरी में 29,293 इकाई की हुई जो पिछले वर्ष के समान महीने के मुकाबले 44 प्रतिशत अधिक है।

 

इसमें कहा गया है कि जबकि जगुआर ब्रांड के लक्जरी सेडान की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 4,547 इकाई हो गई। जबकि लैंड रोवर की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 24,746 इकाई हो गया।

 

कंपनी ने कहा कि कुल यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी 2012 में 66,785 इकाइयों की हुई जो पिछले वर्ष के समान महीने के मुकाबले 26 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इसमें कहा गया है कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले जनवरी में 15 प्रतिशत बढ़कर 53,014 इकाई हो गई। टाटा मोटर्स समूह के वैश्विक बिक्री में टाटा, टाटा देवू और हिस्पानो कारोसेरा रेंज के वाणिज्यिक वाहन, टाटा यात्री वाहन तथा भारत में वितरित होने वाले जगुआर और लैंड रोवर गाड़ियां भी शामिल हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, February 16, 2012, 15:08

comments powered by Disqus