टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 26% बढ़ी - Zee News हिंदी

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 26% बढ़ी

 

दिल्ली : टाटा मोटर्स की मार्च महीने में वैश्विक स्तर पर बिक्री 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,39,655 इकाई रही है। समूचे 2011-12 के लिए कंपनी की वैश्विक बिक्री 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 12,52,173 इकाई रही।

 

कंपनी के लग्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की बिक्री मार्च महीने में 36,471 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी माह की तुलना में 51 प्रतिशत अधिक है।

 

इसी तरह लग्जरी सेडान जगुआर ब्रांड की बिक्री मार्च में 42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,343 इकाई रही। लैंड रोवर की बिक्री 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 31,128 इकाई रही।

 

कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री मार्च, 2012 में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 75,864 इकाई रही। वहीं उसकी वाणिज्यिक वाहन बिक्री 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 63,791 इकाई रही। 2011-12 के दौरान कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 6,52,246 इकाई रही, जबकि वाणिज्यिक वाहन बिक्री 17 फीसद बढ़कर 5,99,927 इकाई रही।

 

टाटा समूह की वैश्विक बिक्री में टाटा, टाटा देवू और हिस्पानो कैरोसेरा श्रृंखला के वाणिज्यिक वाहन और समूह के यात्री वाहन शामिल हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 17:25

comments powered by Disqus