टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री में गिरावट दर्ज

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री में गिरावट दर्ज

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने कहा है कि वैश्विक बाजार में उसकी जनवरी बिक्री 15.59 फीसदी की गिरावट के साथ 1,01,112 वाहन पर आ गई। इससे पिछले साल के इसी माह के दौरान वैश्विक बाजार में कंपनी ने कुल 1,19,799 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जनवरी माह के दौरान उसकी लक्जरी कार जगुआर और लैंड रोवर की बिक्री कुल 38,173 रही। जनवरी माह के दौरान जगुआर बा्रंड की सेडान की बिक्री 6440 वाहन रही, जबकि लैंड रोवर की बिक्री 31,733 वाहन रही।

कंपनी ने बताया कि जनवरी माह के दौरान कंपनी के सवारी वाहन की बिक्री 53,881 रही, जो पिछले साल के इसी माह से 19.32 फीसद कम है। पिछले साल के इसी माह के दौरान कंपनी की कुल 66,785 सवारी वाहन बेचे थे। जनवरी माह के दौरान कंपनी के व्यावसायिक वाहन बिक्री भी 10.9 फीसद की गिरावट के साथ 47,231 वाहन पर आ गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 53,014 वाहन थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 15:34

comments powered by Disqus