टाटा मोटर्स की वैश्विक ब्रिकी दिसंबर में 14% घटी--Tata Motors global sales fall 14% in December

टाटा मोटर्स की वैश्विक ब्रिकी दिसंबर में 14% घटी

टाटा मोटर्स की वैश्विक ब्रिकी दिसंबर में 14% घटीनई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने आज कहा कि उसकी वैश्विक ब्रिकी दिसंबर 2012 में 13.88 प्रतिशत घटकर 98,968 इकाई रह गई। कंपनी ने दिसंबर 2011 में 1,14,920 वाहन बेचे थे।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि आलोच्य महीने में जगुआर लैंड रोवर की ब्रिकी 32,282 वाहन रही। आलोच्य महीने में कुल यात्री वाहन ब्रिकी 46,925 वाहन रही जो पिछले साल की तुलना में 23.16 प्रतिशत की गिरावट दिखाती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 21:33

comments powered by Disqus