Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 14:34
मुंबई : टाटा मोटर्स ने 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त तीसरी तिमाही में 3,406 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 40.51 फीसद अधिक है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,424 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत आमदनी 43.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 45,260 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 31,442 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 22:05