टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया Nano CNG, 8 नए संस्करण भी पेश

टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया Nano CNG, 8 नए संस्करण भी पेश

टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया Nano CNG, 8 नए संस्करण भी पेश पुणे : टाटा मोटर्स ने बुधवार को अपनी पांच यात्री कारों के आठ नए उन्नत संस्करण पेश किए। इसके साथ ही कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अपने कार खंड में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम ने आज यहां कंपनी के संयंत्र में 8 नए संस्करण पेश किए जाने के मौके पर कहा कि यात्री वाहन खंड में उत्पाद विकास पर हम चालू वित्त वर्ष में 1,600 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। वाणिज्यिक वाहन खंड में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने दोनों खंडों में कुल मिलाकर 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

टाटा मोटर्स ने अपनी ‘होरिजोनेक्स्ट रणनीति’ के तहत विभिन्न यात्री वाहनों के 8 उन्नत संस्करण पेश किए हैं। इसमें कंपनी की प्रवेश स्तर नैनो कार का सीएनजी संस्करण भी शामिल है। बिक्री में लगातार आ रही गिरावट के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने अपनी पांच यात्री कारों के 8 संस्करण पेश किए हैं। इनमें इंडिका हैचबैक, इंडिगो सेडान, छोटी कार नैनो, स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन सफारी और यूटिलिटी वाहन सूमो शामिल हैं।

कंपनी के इंडिका माडल के नए संस्करण में नया ईआर4 इंजन लगा होगा। सेडान इंडिगो और छोटी कार नैनो के सीएनजी संस्करण सितंबर तक पेश किए जाएंगे। जिन अन्य वाहनों के नए संस्‍करण उतारे गए हैं, उनमें एसयूवी सफारी स्टॉर्म तथा सूमो शामिल हैं। यात्री वाहन खंड के अध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि इन दो माडलों में भी नया सीआर इंजन लगा होगा। स्लिम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले दो माह से बाजार की स्थिति काफी खराब थी, लेकिन अब उसमें कुछ सुधार आ रहा है। हमें उम्मीद है कि इन नए मॉडलों से हमारी स्थिति बेहतर हो सकेगी, क्योंकि इन्हें ग्राहकों के विचार लेने के बाद उतारा गया है।

नैनो, इंडिका तथा इंडिगो के संस्करण :सीएनजी सहित: बाजार में आने को तैयार हैं, जबकि सफारी और सूमो के संस्करण अगले दो माह में उतारे जाएंगे। टाटा मोटर्स ने अभी इन नए संस्करणों के दामों की घोषणा नहीं की है। यह पहला मौका है जबकि कंपनी ने इतनी बड़ी संख्या में नए वाहन एक ही दिन में पेश किए हैं। स्लिम ने कहा कि होरिजोनेक्स्ट रणनीति का मकसद कंपनी के समक्ष अभी तथा 2020 तक आने वाले सभी मुद्दों को हल करना है।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य वाणिज्यिक वाहन खंड में अपनी बाजार में अग्रणी स्थिति को और मजबूत करना है। साथ ही यात्री वाहन बाजार में भी हम अग्रणी कंपनियों में शुमार होंगे। मई में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 23.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,304 वाहन रह गई। घरेलू बाजर में उसकी कुल यात्री वाहन बिक्री 45.69 प्रतिशत घटकर 11,134 इकाई रह गई।

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 19:09

comments powered by Disqus