टाटा मोटर्स समूह की बिक्री 13 फीसदी बढ़ी

टाटा मोटर्स समूह की बिक्री 13 फीसदी बढ़ी


नई दिल्ली : वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि अगस्त महीने में उसकी वैश्विक बिक्री 13 फीसदी अधिक 97,225 वाहनों की रही है। कंपनी के मुताबिक वाणिज्यिक वाहनों की वैश्विक बिक्री आलोच्य अवधि में चार फीसदी अधिक 50,084 वाहनों की रही।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री 23 फीसदी अधिक 47,141 वाहनों की रही। कंपनी की सहायक इकाई जगुआर लैंड रोवर की बिक्री आलोच्य अवधि में 13 फीसदी अधिक 24,060 वाहनों की रही। वर्तमान कारोबारी साल में अब तक जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री 31 फीसदी अधिक 1,34,433 वाहनों की रही।

टाटा मोटर्स के समस्त वाहनों की बिक्री वर्तमान कारोबारी साल में अब तक पिछले कारोबारी साल की समान अवधि की तुलना में 11 फीसदी अधिक 4,75,381 वाहनों की रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 16:51

comments powered by Disqus