Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 20:50
मुंबई : विदेशी परिसम्पित्तियों के बुक वैल्यू में गिरावट के चलते टाटा स्टील को मार्च, 2013 को समाप्त तिमाही में 6,528.51 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।
कंपनी को मुख्य रूप से यूरोप में परिसंपत्तियों पर एकबारगी 8,355.91 करोड़ रुपये की हानि दिखानी पड़ी है क्यों कि वहां बाजार में मांग में भारी कमी के टाटा स्टील समूह की यूरोपीय सम्पत्तियों की बाजार हैसियत उसके खातों में दर्ज सम्पत्तियों के मूल्य से कम हो गई है। इस कारण उसे एक बारगी अपनी आय घटानी पड़ी है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में टाटा समूह की कंपनी ने 433.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी का भारतीय परिचालन का एकल शुद्ध लाभ 16 फीसद घटकर 1,309.21 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,560.51 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने निवेश के मूल्य या अनिश्चित ऋण के लिए एकमुश्त 686.86 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
एक अलग बयान में टाटा स्टील ने कहा है कि अंतिम तिमाही में उसके यूरोपीय परिचालन का प्रदर्शन सुधरा है। तिमाही के दौरान उसकी आपूर्ति 34.2 लाख टन रही, जो तीसरी तिमाही में 30.2 लाख टन रही थी। कंपनी ने कहा कि यूरो क्षेत्र के संकट की वजह से यूरोपीय अर्थव्यवस्था मंदी की गिरफ्त में है। मौजूदा इस्पात की मांग 2008 के वित्तीय संकट के पूर्व के स्तर से 30 प्रतिशत कम है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 20:50