टीडीएस मामले में किंगफिशर पर कार्रवाई - Zee News हिंदी

टीडीएस मामले में किंगफिशर पर कार्रवाई




नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को कहा कि कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा 153 करोड़ रूपये सरकारी खजाने में नहीं जमा कराने के कारण उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह धन कंपनी ने अपने कर्मचारियों के वेतन से टीडीएस के रूप में काटा था।

 

वित्त राज्य मंत्री एस एस पालानिमाणिक्कम ने डी राजा के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि वित्त वर्ष 2010-11 के लिए बकाया धन का पता लगाने, देरी से किए गए भुगतान पर ब्याज लगाने और वैधानिक कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि कंपनी पर 2010.11 में टीडीएस का बकाया 53.82 करोड़ रूपये है जबकि मौजूदा वर्ष के लिए यह बकाया राशि 100 करोड़ रूपये हैं।

 

मंत्री ने कहा कि पूरी देनदारी में से 21.04 करोड़ रूपये आयकर विभाग ने एकत्र कर लिए हैं। एयरलाइन ने एक प्रतिबद्धता पत्र दाखिल किया है और मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक बकाया टीडीएस देनदारी चुकाने की वचनबद्धता जताई है।

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 19:04

comments powered by Disqus