टीना अंबानी तथ्यों को छुपा रही हैं: सीबीआई

टीना अंबानी तथ्यों को छुपा रही हैं: सीबीआई

नई दिल्ली : उद्योगपति अनिल अंबानी के बाद उनकी पत्नी टीना अंबानी 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिल्ली की अदालत में बतौर गवाह पेश हुईं और उनकी गवाही पर सीबीआई ने आपत्ति उठाते हुए कहा कि वह जानबूझकर तथ्यों को छुपा रही हैं। न्यायाधीश ने इसे ’अभियोजन’ के प्रतिकूल बताया।

मामले की सुनवाई कर रहे विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी ने कहा कि यह प्रतिकूलता आरडीएजी से जुड़ी उन कंपनियों के बारे में याद करने में उनकी विफलता से उत्पन्न होती है जिनके कागजात पर उन्होंने हस्ताक्षर किये थे।

न्यायाधीश ने कहा कि इस मामले में यद्यपि गवाह (टीना) का पहले का कोई बयान नहीं है और न ही उन्होंने अभियोजन पक्ष के प्रकिूल कोई नया तथ्य रखा है पर निश्चित रूप से उन्होंने कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए है जो उन्हें दिखाए जा चुके हैं।

न्यायाधीश सैनी ने सीबीआई को अपनी गवाह टीना अंबानी से पूछताछ की अनुमति देते हुए कहा कहा कि इस तरह कंपनियों के बारे में उन्हें याद नहीं आना उनकी ओर से प्रतिकूल उत्पन्न करता है जिनके दस्तावेजों पर उन्होंने हस्ताक्षर किये थे।’’ उल्लेखनीय है कि अनिल अंबानी से कल सीबीआई के वकील ने जिरह की। उसके बाद उन्होंने फरवरी 2011 के दौरान जांच के दौरान दिये गये बयान से मुकर गये।

बयान दर्ज कराने जाने के दौरान जब टीना ने कहा कि उन्हें मामले में अभियुक्त स्वान टेलीकाम प्राइवेट लि. के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो विशेष सरकारी वकील यूयू ललित ने अदालत से अनुरोध किया कि उन्हें गवाह से प्रश्न पूछने की अनुमति दी जाए। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 21:02

comments powered by Disqus