Last Updated: Monday, April 1, 2013, 13:36
चेन्नई : दोपहिया और तिपहिया कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की मार्च माह की बिक्री 8.18 प्रतिशत घटकर 1,67,583 इकाई रही है। इससे पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,82,527 वाहन बेचे थे।
टीवीएस मोटर की ओर से जारी बयान के अनुसार माह के दौरान उसकी कुल दोपहिया बिक्री घटकर 1,62,507 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,80,274 इकाई थी। इसी तरह घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री घटकर 1,43,239 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,60,736 इकाई थी।
कंपनी की स्कूटर बिक्री भी घटकर 29,261 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 39,395 इकाई रही थी। कंपनी का निर्यात मार्च में 12.8 प्रतिशत बढ़कर 23,342 इकाई पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 20,690 इकाई रहा था। कंपनी ने कहा है कि मार्च में उसकी तिपहिया बिक्री दोगुना से ज्यादा होकर 5,076 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,253 इकाई रही थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 13:36